पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कैसे कमाए 2024 के 10 तरीके l

पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कैसे कमाए दोस्त यदि आप भी 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन कर रहे तथा जानना चाहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कैसे कमाए तो हम आपको 2024 के 10 नए ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं

दोस्तों आज के दौर में मेहनत कोई नहीं करना चाहता लेकिन पैसा सब कामना का इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे ही बेहद आसान तरीकों के बारे में बताओ जिन्हें आप दिन में सिर्फ दो से तीन घंटे करके हर रोज ₹500 से ₹1000 तक की कमाई कर सकते हैं

Table of Contents

1. कोचिंग या ट्यूशन या फिर ऑनलाइन बच्चों को पढ़कर पैसा कमाएl
2. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाए l
3. फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया एप्स पर वीडियो बनाकर पैसा कमाए l
4. ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए l
5. गेम्स खेल कर पैसा कमाए l

6. डिलीवरी बॉय बनाकर पैसा पैसा कमाए l

7. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए l

8. फोटो तथा वीडियो को एडिटिंग करके पैसा कमाए l

9. LIC का एजेंट बनकर पैसा कमाए पैसा कमाए l

10. चाय ,नाश्ता तथा फास्ट फूड की दुकान खोलकर पैसा कमाए l

1. कोचिंग या ट्यूशन या फिर ऑनलाइन बच्चों को पढ़कर पैसा कमाएl

यदि आप पढ़ने में अच्छे हैं तो आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने से नीचे के कक्षाओं के बच्चों को अपने घर ट्यूशन पढ़कर या फिर कहीं किराए पर रूम लेकर या उनके घर पर जाकर उन्हें ट्ट्यशन पढ़कर या ऑनलाइन पढ़कर आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं l

2. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाए l

अगर आपका मन वीडियो बनाने में लगता है पास कोई हुनर हो तो आप अपनी उसे काम का वीडियो बनाकर से यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं या फिर अगर आपको नाचने का शौक है तो अपने नाचने का वीडियो डाल सकते हैं

अगर आपको गाने का शौक है या फिर आपको एक्टिंग करने का शौक है या फिर आपको कॉमेडी करने का शौक है तो आप उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं तथा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं l

3. फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया एप्स पर वीडियो बनाकर पैसा कमाए l

जैसा कि आपको पहले ही बताया कि आपका जिस काम में मन लगता हो वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब के साथ-साथ आप फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जिन पर अपलोड करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

आप चाहे तो पढ़ाई के छोटे-छोटे रेल या फिर कोट्स या अन्य किसी चीज की जानकारी के बारे में वीडियो या Reels बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं l

4. ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए l

यदि आपको लिखने का शौक है तो आपको जिन चीजों के बारे में जानकारी है उनके बारे में आप गूगल पर लिख सकते हैंइसे हम ब्लॉगिंग कहते हैं ऐसे बहुत से लोग हैं
जिन्हें अपना वीडियो बनाना या बनवाना अच्छा नहीं लगता किताब भी सोशल मीडिया से दूर रहने पर ऐसे लोग अपने विचारों को अपनी ज्ञान को गूगल के ब्लॉगिंग के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं

यदि आपको खाना बनाने के बारे में नॉलेज है तो आप खाना बनाने के बारे में लिख सकते हैं यदि आपको औषधीय के बारे में जानकारी है तो विभिन्न प्रकार के औषधीय के बारे में गूगल पर लिख सकते हैं

ऐसे ही आपको जिन चीजों के बारे में जानकारी हो उनके बारे में आपके घर घर से ही प्रतिदिन लिखकर दो से तीन घंटे काम करके हर रोज 500 से 1000 कमा सकते हैं l

5. गेम्स खेल कर पैसा कमाए l

बहुत से बच्चों का मन खेलने में ज्यादा लगता है ऐसे लोगों के लिए भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने का आप चाहे तो ऐसे बहुत से ऑनलाइन गेम्स है मुझे खेल कर रोज पैसे कमा सकते हैं जैसे Winzoपर लूडो खेल कर dream11 पर क्रिकेट का टीम बनाकर, Teen Patti खेलकर तथा ऐसे बहुत से गेम है जिन्हें आप हर रोज आसानी से खेल सकते हैं परंतु ऑनलाइन गेम खेलने से पहले आपको इनके बारे में अच्छे से जाना बहुत ही जरूरी है वरना इसमें आपका पैसा बर्बाद भी हो सकता है

6. डिलीवरी बॉय बनाकर पैसा पैसा कमाए l

यदि आपके पास बाइक है अब तथा ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ होम डिलीवरी का काम करके भी अच्छी खासी साइड इनकम कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में बहुत से लोग अपना टाइम बचाने के लिए बहुत सी चीजों को ऑनलाइन ही खरीद रहे जिससे ऑनलाइन मार्केट में तेजी से उछाल आ रहा है

बहुत से लोग ऑनलाइन फास्ट फूड जैसे बर्गर, पिज़्ज़ा जैसी खाने पीने की चीज भी आजकल ऑनलाइन मंगाए और बहुत से लोगों को इस काम से रोजगार भी मिल रहा है आप

भी डिलीवरी बॉय बनाकर अपने आसपास के क्षेत्र में इस काम को आसानी से कर सकते हैं l

7. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए l

आजकल की इस डिजिटल दुनिया में लोगों का मन ऑनलाइन चीजों की तरफ तेजी से होता जा रहा है पहले जो लोग अपनी जरूरत की चीजों को मार्केट में जाकर दुकानों से खरीदते थे

आजकल बहुत चीज लोग ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं इससे उनके समय की भी बचत होती है और वे अपने पसंद की चीज घर बैठे आसानी से प्राप्त कर लेतेहैं ऐसे में आप भी सोशल मीडिया के द्वारा अपना अकाउंट बनाकर तथा किसी कंपनी से जुड़कर उसकंपनी का प्रोडक्ट अपने वेबसाइट ,चैनल के जरिए लोगों को बेचकर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं

8. फोटो तथा वीडियो को एडिटिंग करके पैसा कमाए l

यदि आपका मन फोटो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग में लगता है आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो आप अपने आसपास के लोगों का जैसे शादी विवाह तिलक बर्थडे एनिवर्सरी आदि फंक्शन का का वीडियो तथा फोटो कोरिकॉर्ड करके उसे एडिटिंग करके तथा उसके बदले आप लोगों से अपने काम का अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं

इसके अलावा आप अपना सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर और अपने वीडियो तथा फोटो को अपलोड करके भी आप अपनी अर्निंग कर सकते हैं l

9. LIC का एजेंट बनकर पैसा कमाए पैसा कमाए l

यदि आप का बातचीत करने का तरीका सही है यदि आप अपनी बात को लोगों को अच्छे से समझा पाते हैं यदि आप अपनी बात को लोगों के सामने रखकर तथा उस पर उनसे सहमति करवा पाने में सक्षम है तो आप LIC का एजेंट बनकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी अच्छी खासी साइड इनकम कर सकते हैं

इसके लिएआपको सिर्फ LIC के द्वारा लिए जाने वाला एक छोटा सा एग्जाम पास करना होता है तथा अपने DO(डेवलपमेंट ऑफिसर) से कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेकर LIC के बीमा के बारे में लोगों को समझाना तथा बताना होता है

यदि आप जिन लोगों का बीमा कराएंगे या करेंगे तो आपको उनके बीमा से कुछ कमीशन मिलेगा और यह कमीशन आपको तब तक मिलता रहेगा जब तक की इस व्यक्ति के बीमा की अवधि पूर्ण ना हो जाए l

10. चाय ,नाश्ता तथा फास्ट फूड की दुकान खोलकर पैसा कमाए l

दोस्तों यदि आपका घर सड़क के किनारे या फिर मार्केट में अथवा ऐसी जगह है जहां हमेशा भीड़ हो जैसे चौराहा ,स्टेशन ,बस स्टैंड आदि अगर आपका घर ऐसी जगह पर हो तो आप 2 से 3 घंटा सुबह में और 2 से 3 घंटा शाम को चाय, बर्गर ,चार्ट ,पानी पुरी तथा अन्य ऐसी बहुत से फास्ट फूड है जिनकी डेरी आप सिर्फ सुबह -शाम लगाकर लगाकर हर रोज ₹500 से ₹1000 तक की कमाई कर सकते हैं l

निष्कर्ष

इन सब के अलावा और कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी पढ़ाई के साथ कमाई में कर सकते हैं जैसे लोगों का रिचार्ज करके ,ऑनलाइन फॉर्म भर के ,मोबाइल रिपेयरिंग करके तथा उनके एसेसरीज बेच के तथा ऐसे ही कई तरीके हैं हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रियाअपनी राय तथा सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद l

Leave a comment